फाइनल मुकाबले में फिर पड़ा बारिश का खलल, देखिए DLS के अनुसार चेन्नई को मिल सकता क्या लक्ष्य?

CSK vs GT, IPL Final 2023: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला रहा है. गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 214 रनों का स्कोर बनाया था. चेन्नई की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उनकी पारी की तीसरी गेंद के बाद ही बारिश की वजह से खेल को रोक दिया गया.

पहले ओवर की 3 गेंदों का खेल होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने बिना किसी नुकसान के 4 रन बना लिए थे. अहमदाबाद में बारिश फिलहाल रुक गई है, लेकिन खेल को अभी तक शुरू नहीं कराया जा सका है. ऐसे में यदि मैच को छोटा किया जाता है, तो चेन्नई की टीम को 5 ओवरों में 66 रनों के लक्ष्य का पीछा करना होगा.

इसके अलावा यदि मैच को 10 ओवरों का कराया जाने का फैसला लिया जाता है, तो ऐसी स्थिति में चेन्नई सुपर किंग्स को 123 रनों के लक्ष्य का पीछा करना होगा. वहीं 15 ओवरों में चेन्नई को 171 रनों का लक्ष्य दिया जाएगा. महेंद्र सिंह धोनी ने जब इस मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था तो उन्होंने उस समय अपने इस निर्णय के पीछे बारिश होने के आसार को बताया था.

गुजरात की बल्लेबाजी में दिखा साई सुदर्शन और साहा के बल्ले का दम

गुजरात टाइटंस की इस मैच में पारी को लेकर बात की जाए तो उसमें साई सुदर्शन और रिद्धिमान साहा के बल्ले का दम साफतौर पर देखने को मिला. साहा ने इस मैच में 39 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली. वहीं साई सुदर्शन ने 47 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 96 रनों की बेहतरीन पारी खेली. गुजरात ने 214 रनों का स्कोर बनाने के साथ आईपीएल इतिहास के फाइनल मुकाबले में भी सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी बना दिया है.

 

यह भी पढ़ें…

असल में वीडियो गेम की तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं सूर्युकमार यादव, कोई नहीं है आसपास, आंकड़े दे रहे गवाही…





Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Available for Amazon Prime